वहीं कुल मामलों की बात करें तो 1,07,66,245 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आए हैं। 1,04,48,406 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। एक तरफ जहां मरने वालों की संख्या 1,54,486 हो गई है वहीं अभी 1,63,353 मामले अब भी सक्रिय हैं। अब तक 39,50,156 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
मंत्रालय ने बताया कि 29 जनवरी तक देश में लोगों को टीके की खुराकें देने के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि 31 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में उपचाराधीन मामलों की संख्या 5000 से कम है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में उपचाराधीन मामलों की संख्या चार है, वहीं दमन और द्वीव तथा दादर और नगर हवेली में छह है।
कोविड-19 के 79.69 प्रतिशत उपचाराधीन मामले पांच राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं। मंत्रालय ने कहा, दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 69.41 प्रतिशत मामले हैं।